Uttar Pradesh

पेड़ पर लटका मिला 35 वर्षीय युवक का शव, गांव में मचा कोहराम

म्रतक की फाइल फोटो

बिहार की मूल निवासी पत्नी बताई जा रही मानसिक रूप से कमजोर

औरैया, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर तुम्हरया में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर खेत के पास एक आम के पेड़ पर युवक का शव लटका देखा। घटना की सूचना पर पहुंची अजीतमल कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जांच-पड़ताल शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मृतक की पहचान श्रीकृष्ण उर्फ नुक़्की (35 वर्ष) पुत्र सोनेलाल कुशवाहा निवासी शाहपुर तुम्हरया के रूप में हुई है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार, श्रीकृष्ण की शादी बिहार निवासी अंजलि देवी से हुई थी, जो मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही हैं। दंपती के कोई संतान नहीं थी।

परिजनों के मुताबिक, श्रीकृष्ण बुधवार की रात लगभग आठ बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने आम के पेड़ पर शव लटका देखा। पास जाकर देखा तो वह श्रीकृष्ण था। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी।

घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गईं। बताया गया कि मृतक का बड़ा भाई रामचंद्र अहमदाबाद में नौकरी करता है, जबकि उसकी छह बहनों की शादी हो चुकी है। घर पर केवल पति-पत्नी ही रहते थे।

ग्रामीणों ने बताया कि श्रीकृष्ण ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

कोतवाली प्रभारी ललित त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top