
कानपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के ततियागंज के पास मंगलवार को सड़क किनारे एक शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस की पड़ताल के दौरान निर्माणाधीन रिंग रोड में कार्यरत सुपरवाइजर ने मृतक की शिनाख्त मजदूर के रूप में की। पुलिस ने सुपरवाइजर और साथी मजदूरों की सहायता से मृतक के परिजनों को सूचना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ततियागंज से पचोर जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे एक अज्ञात शव पाया गया। जो राजगीरों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। तभी पास में बन रहे रिंग रोड में कार्यरत सुपरवाइजर और साथी मजदूरों ने जब उस अज्ञात शव को देखा। तो उसकी पहचान मुजफ्फरनगर जनपद के अचलपुर गांव निवासी अवधेश (46) के रूप की। जांच के दौरान यह भी पता चला कि मृतक पिछले 24 घण्टों से लापता था।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
