धेमाजी (असम), 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । धेमाजी पुलिस थाना से लगभग 12 किलोमीटर दूर चमराजान के नराबिल क्षेत्र में मंगलवार की रात रेल की पटरी पर एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया। शव को चिलापथार जीआरपी और रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद किया।
रेलवे पुलिस थाना के अधिकारी उमेश चंद्र रेगन ने जानकारी दी कि सोमवार शाम से इलाके में घूम रहा एक अज्ञात व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष से अधिक प्रतीत हो रही थी, किन परिस्थियों में इस भयावह हादसे का शिकार हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को अत्यंत दुखद और मार्मिक बताया है।
रेलवे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार मृत युवक ने काली पैंट और काले-सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी, और उसकी लंबाई लगभग 5 फीट 5 इंच है।
रेलवे पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को, जो मृतक के बारे में जानकारी रखता हो, चिलापथार रेलवे पुलिस से संपर्क करने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
