मीरजापुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में पहाड़ के किनारे शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर घटना की जानकारी परिजनाें काे देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
नगर चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान हुसैनपुर जिगना निवासी फरेश हरिजन (42) के रूप में हुई है। पिता राजेन्द्र ने बताया कि फरेश पिछले सात वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घर छोड़कर भंडारी देवी पहाड़ी क्षेत्र में ही विचरण करता था। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
गौरतलब है कि इसी स्थान पर शुक्रवार सुबह भी एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला था, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। लगातार दूसरे दिन शव मिलने से क्षेत्र में दहशत है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
——————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
