गांव गांधरा के समीप औद्योगिक क्षेत्र में मिला शव
उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था मनोज, फैक्ट्री में करता था काम
रोहतक, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव गांधरा के समीप औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला है, युवक उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है ।
पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर को लोगों ने गांव गांधरा समीप औद्योगिक क्षेत्र में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ देखा । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी मनोज के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मनोज के परिजनों को दी और मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए। लोगों ने पुलिस को बताया कि मनोज औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिल
