Uttar Pradesh

नलकूप पर सोए किसान की हत्या, शव जलाया

घटना स्थल पर जांच करती पुलिस

बागपत, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में गुरुवार देर रात्रि एक 60 वर्षीय किसान लाला पुत्र बैगराज की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। किसान नलकूप की छत पर बने कमरे में सो रहा था। हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया।

लाला पिछले 25 वर्षों से अपने खेतों पर बने नलकूप पर रहते थे। उन्होंने नलकूप का निचला हिस्सा ढिकौली निवासी सोहनवीर को किराए पर दे रखा था। घटना वाले दिन लाला ने देर शाम तक अपने खेत में धान की फसल लगवाई। इसके बाद वह रात में नलकूप की छत पर बने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब किराएदार सोहनवीर नलकूप पर पहुंचा, तो उसने लाला को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर वह बांस की सीढ़ी से ऊपर गया। कमरे से धुआं निकलता देख उसने तुरंत परिजनों को सूचित किया। आग बुझाई गई। मृतक के गले पर निशान मिले और उनके पैर झुलसे हुए थे। सूचना मिलते ही खेकड़ा सीओ रोहन चौरसिया और थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top