Haryana

सोनीपत में दो ग्रामीणों के शव मिले, जहरीली शराब से मौत की आशंका

सोनीपत, 21 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के गांव ताजपुर तिहाड़ खुर्द में तालाब के

पास शनिवार की शाम को दो ग्रामीणों के शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतकों की पहचान गांव निवासी ओमप्रकाश (69) और सतेन्द्र (42) के रूप में हुई है। दोनों

शव तालाब के किनारे पड़े मिले, जिनके पास देशी शराब की बोतल भी बरामद हुई, जिससे जहरीली

शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों व्यक्ति तालाब किनारे बैठकर शराब

पी रहे थे। शनिवार शाम को कुछ ग्रामीणों ने उन्हें मृत अवस्था में पाया और तुरंत सरपंच

को सूचित किया। सरपंच प्रतिनिधि सुमेर दहिया ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सदर थाना

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम

के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। जांच अधिकारी

के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

मृतक ओमप्रकाश

के बेटे विनोद कुमार ने बताया कि उनके पिता सुबह घर से निकले थे और बाद में तालाब के

पास मृत मिले। शव पर नीला पन और मुंह में झाग जैसे लक्षण देखे गए।

उन्होंने सरकार से

मांग की कि गांव के आस-पास मौजूद शराब ठेकों की जांच की जाए और उन्हें बंद किया जाए।

वहीं सतेन्द्र के भाई जितेन्द्र ने भी जहरीली शराब से मौत

की आशंका जताई और निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है

और कार्रवाई जारी है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top