

-प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये कई निर्देश
पूर्वी चंपारण,09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कलेक्ट्रेट स्थित राधाकृष्णन सभागार में डीडीसी, की अध्यक्षता में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक एवं समन्वयक सहित आवास के साथ ही स्वच्छता की योजनाओं की मंगलवार को समीक्षा की गई।
इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य के विरुद्ध लंबित स्वीकृति/रिमांड एवं तृतीय किस्त के भुगतान के विरुद्ध आवास की पूर्णता, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति की समीक्षा की गई। डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित संबंधित कर्मियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करने वाले लाभुको प्रोत्साहन राशि का भुगतान, डब्लूपीयू की फंक्शनैलिटी, निर्माणाधीन डब्लूयू को शीघ्र पूरा करने एवं मॉडल विलेज का डिक्लेरेशन एवं वेरिफिकेशन कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन, सभी जिला सलाहकार, एसबीएमजी एवं अन्य सभी संबंधित स्टाफ उपस्थिति थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
