Bihar

डीडीसी ने ग्रामीण आवास सहायक कुमार गौरव को किया सेवा मुक्त

अररिया फोटो:डीडीसी रोजी कुमारी

अररिया, 24 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के कार्य में शिथिलता और लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा सरकारी कर्मी के प्रतिकूल आचरण के आरोप में उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी ने ग्रामीण आवास सहायक कुमार गौरव के अनुबंध को रद्द करते हुए सेवा मुक्त कर दिया है।

कुमार गौरव रानीगंज के खरहट एवं नन्दनपुर पंचायत में पदस्थापित थे।रानीगंज बीडीओ के पत्रांक 132, दिनांक 20.09.2025 के द्वारा ग्रामीण आवास सहायक कुमार गौरव पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कारण पृच्छा की गई थी। जिसका जबाव उनके द्वारा समर्पित नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 06 लाभुकों का अबतक स्वीकृति नहीं कराये जाने का आरोप सेवा मुक्त हुए ग्रामीण आवास सहायक पर है।साथ ही प्रथम किस्त भुगतान किये गये 485 लाभुक के विरूद्ध मात्र 226 लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया।रानीगंज बीडीओ द्वारा कुमार गौरव के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु अनुशंसा की गई थी।

इसके अतिरिक्त 22.09.2025 की संध्या में डीआरडीए कार्यालय, अररिया में निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य के दौरान ग्रामीण आवास सहायक कुमार गौरव द्वारा अभिकरण कार्यालय में आकर हल्ला-गुल्ला किया जा रहा था, जिस कारण कार्यालय कार्य में व्यवधान पैदा किया गया था। परन्तु ग्रामीण आवास सहायक कुमार गौरव के द्वारा प्रोग्रामर रमेश कुमार सिंह तथा लेखापाल राज कुमार मंडल के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हाथपाई एव मार-पीट किया गया और टेबुल कुर्सी फेकने लगे थे। कुमार गौरव के नशा की हालत में प्रतीत होने पर सूचना डायल 112 पर दी गई। साथ ही नगर थाना को भी सूचना दिया गया तदोपरान्त नगर थाना से पुलिस दल वाहन के साथ उपस्थित हुए और ग्रामीण आवास सहायक कुमार गौरव को अपने साथ ले गये।

उक्त के आलोक में निदेशक, एनईपी, डीआरडीए द्वारा नगर थाना में उनके विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, कार्यालय कर्मियों के साथ गाली-गलौज, मार-पीट, कार्यालय में तोड़-फोड़ एवं सरकारी सम्पत्ति की क्षति करने के आरोप में सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top