Jammu & Kashmir

डीडीसी नगरी ने आपदा प्रभावित गांव धनौड़ का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना, मेडिकल किट वितरित की

DDC Nagari visited the disaster affected village Dhanod and inquired about the well being of the people and distributed medical kits

कठुआ, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ जिला सचिवालय से मात्र 12 किमी की दूरी पर स्थित गांव धनौड़ के वार्ड नंबर 5 में हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते पहाड़ी का मलबा स्थानीय लोगों के घरों तक पहुंच गया जिसमें करीब पांच घर इसकी चपेट में आ गए। और मुख्य सड़क से लेकर गांव तक करीब 500 मीटर का मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपना गांव छोड़ अपने रिश्तेदारों के घरों पर रहने के लिए मजबूर हो गए।

गुरूवार को डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा ने इस आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना और स्थानीय लोगों को मेडिकल किट वितरित की। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके गांव में क्षतिग्रस्त हुआ मार्ग ठीक करवाया जाएगा और जो घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें सरकार से मदद दिलवाई जाएगी। डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा ने जिला प्रशासन से अपील की कि गांव के क्षतिग्रस्त मार्ग के साथ-साथ क्षतिग्रस्त घरों की भी मरम्मत करवाई जाए। ताकि जो स्थानीय लोग पिछले एक महीने से गांव छोड़कर अपने रिशतेदारों के घरों में रह रहे है वे अपने घरों में वापस लौट सकें और निडर होकर एक नए जीवन की शुरूआत करें।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top