Maharashtra

पीएम मोदी से मिले डीसीएम शिंदे

मुंबई, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगामी निकाय चुनाव की हलचलें तेज हैं और सभी राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अचानक दिल्ली पहुंचकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दोनों में करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। इस मुलाकात को राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें राज्य व केंद्र के सहयोग और आगामी परियोजनाओं की रणनीतियों पर बातचीत हुई।

भाजपा ने बीएमसी में मिशन 150 का नारा दिया है। इस बीच चर्चा है कि शिंदे गुट को बंटवारे में 65 से 70 सीटें मिल सकती हैं। बीएमसी और ठाणे की सत्ता काबिज करना हर राजनीतिक दलों का सपना है। महायुति में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच शुक्रवार की मध्य रात्रि को सीएम शिंदे अचानक अपने पुत्र व सांसद श्रीकांत शिंदे के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे। शनिवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर शिंदे ने मोदी को शाल, पुष्पगुच्छ और संत तुकाराम महाराज की मूर्ति भेंट की।

शिंदे ने बताया कि यह अचानक मुलाकात नहीं हुई। मैं पीएम को दिवाली की शुभकामनाएं देने उनसे मिला. बिहार चुनाव के कारण वे अपने दौरों में व्यस्त थे। मैं दिल्ली आता हूं तो चर्चाएं होती हैं और अपने खेत में जाता हूं तो भी चर्चाएं होती हैं। इस तरह की चर्चाएं चलती रहती हैं। लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं। पीएम मोदी देश के लिए जो काम कर रहे हैं, उस पर हम सभी को गर्व है। शिंदे ने कहा कि जब भी हम मिलते हैं, पीएम मोदी विकास की बात करते हैं। चाहे महाराष्ट्र का विकास हो या देश का विकास हो, हम विकास पर ही चर्चा करते हैं। हम एनडीए का एक घटक दल हैं, इसलिए मोदी ने शिवसेना को हमेशा सम्मान दिया है।

आगामी निकाय चुनावों में सीट बंटवारे पर पूछे जाने पर डीसीएम शिंदे ने बताया कि सीट बंटवारे और रणनीति पर अंतिम निर्णय शीर्ष नेता लेंगे। पार्टी नेता रवींद्र धांगेकर और केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल के बीच चल रहे विवाद पर शिंदे ने कहा कि गठबंधन के भीतर संयम बरतना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top