Maharashtra

डीसीएम शिंदे ने किया म्हाडा कोंकण लॉटरी-2025 का समापन

मुंबई, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।उपमुख्यमंत्री एवं ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे के डॉ. काशीनाथ घाणेकर थिएटर में म्हाडा कोंकण मंडल लॉटरी-2025 के अंतर्गत 5,354 फ्लैटों और 77 भूखंडों की बिक्री हेतु कम्प्यूटरीकृत लॉटरी का समापन किया।इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, सांसद नरेश म्हस्के, विधायक निरंजन डावखरे, जिला कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल, म्हाडा के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव जायसवाल, कोंकण मंडल की मुख्य अधिकारी रेवती गायकर, म्हाडा के अन्य अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि म्हाडा के कोंकण संभाग के लगभग 5,354 घरों की लॉटरी आज संपन्न हुई। आज का दिन सभी के लिए खुशी का दिन है। आज आम आदमी के हक़ के घर के सपने को पूरा करने का दिन है। हर किसी का सपना घर होता है और आज उसे पूरा करने का दिन है। जिन लोगों को घर की लॉटरी लगी है, उनकी दिवाली नए घर में मीठी होगी और जिन लोगों को लॉटरी नहीं लगी है, उन्हें भी निराश नहीं होना चाहिए। एक इमारत या घर चार दीवारों तक सीमित नहीं होता, एक घर या एक इमारत ही काफ़ी नहीं होती, एक घर हर किसी के जीवन का एक बड़ा सपना होता है और उसमें घर परिवार की सुरक्षा, स्वाभिमान और सुख-समृद्धि का आधार होता है और इसीलिए मैं म्हाडा को घर के सपने को साकार करने के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।

आज कंप्यूटर पद्धति से 5 हज़ार 354 घरों और 77 ज़मीन के प्लॉटों के लिए लॉटरी निकाली गई । उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मुझे संजीव जायसवाल ने मुझे बताया कि 5,354 घरों के लिए 1 लाख 84,994 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह निश्चित रूप से दर्शाता है कि आम लोगों का अब म्हाडा और उसके घरों की गुणवत्ता और कीमतों पर भरोसा बढ़ रहा है और यह बढ़ रहा है। अब म्हाडा के घर अच्छी गुणवत्ता के हैं और समय पर पूरे हो रहे हैं। मेरे आवास मंत्री बनने के बाद, हम म्हाडा की एक नई नीति लेकर आए। इस नई नीति में किफायती घरों को पहली प्राथमिकता दी गई है। इसमें हमारी कामकाजी महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, छात्र छात्रावासों और मिल श्रमिकों के लिए घर उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से दो करोड़ घरों का लक्ष्य रखा था। हमने क्लस्टर के माध्यम से एक बड़ा निर्णय लिया। जैसा कि बालासाहेब कहा करते थे, मुंबई में चालीस लाख झुग्गीवासियों को मुफ्त घर उपलब्ध कराना, लोगों को आश्चर्य हुआ कि क्या यह हासिल होगा। लेकिन सही मायने में, हमने इसे अब शुरू किया है और अब हम चरणों में घर बना रहे हैं। अब जीएसटी के माध्यम से, हम घरों की कीमत में अंतर देखेंगे और मोदी साहब ने जीएसटी के दो स्लैब हटा दिए हैं और आवश्यक वस्तुओं को इसका फायदा हुआ है हमने बुजुर्गों के लिए भी एक नीति बनाई है और महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जिसने बुजुर्गों के लिए आवास नीति लागू की है और उनके आशीर्वाद से हम यह सब काम कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को इस बात के लिए बधाई देता हूँ कि हम म्हाडा के माध्यम से सबके लिए आवास, रोटी कपड़ा मकान के विषय को पूरा कर रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन म्हाडा के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव जायसवाल ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top