Uttar Pradesh

आगरा दिल्ली हाईवे पर डीसीएम पलटी, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

मथुरा, 26 जून (Udaipur Kiran) । थाना कोसीकला क्षेत्र में कोटवन पुलिस चौकी के समीप आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डीसीएम के पलटने से जेवीएम कम्पनी के एक कर्मचारी की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा बीती रात हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कोटवन पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यहां पुलिस ने मृतक की पहचान एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के कुंवरपुर नगरिया निवासी 25 वर्षीय सुरजीत के रूप में की। घायलों में इंद्रजीत सिंह, सुनील, हरि सिंह, रवि रंजन, छब्बू और संदीप शामिल हैं।

थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात सुचारु कर दिया गया है। जेवीएम कम्पनी के अधिकारियों ने पीड़ितों की वर्दी से उनकी पहचान कम्पनी कर्मचारियों के रूप में की है। सभी कर्मचारी 28 से 35 वर्ष की आयु के हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top