
कटिहार, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कटिहार रेलमंडल अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को रेल अधिकारियों ने रेल यात्रियों को गुणवत्ता पूर्ण आहार उपलब्ध कराने की दिशा में औचक निरीक्षण किया। डीसीएम संगीता मीणा ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार, बेस किचेन, रेस्ट हाउस और स्टेशन के स्टॉलों पर खानपान सामग्री की जांच की।
अभियान के दौरान स्टेशनों पर चालित केटरिंग स्टॉल और ट्रॉलियों पर उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की सघन जांच की गई। स्टाफ के निजी स्वच्छता और मेडिकल की भी जांच की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार में उपयोग में लाई जा रही सामग्री और उपकरणों की भी जांच की गई।
डीसीएम संगीता मीणा ने साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश ट्रेन के पेंट्रीकार मैनेजर को दिए। भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के साथ-साथ सुरक्षित और हाइजीनिक खान-पान की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए सुरक्षित और हाइजीनिक खान-पान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से रेल प्रशासन यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला खान-पान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
