CRIME

दो कुंतल 71 किलोग्राम गांजे के साथ डीसीएम चालक गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

शाहजहांपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में पुलिस ने थाना तिलहर क्षेत्र से एक डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो कुंतल 71 किलोग्राम गांजा बरामद किया है ।

तिलहर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात मेरठ एसटीएफ की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने डीसीएम से मादक पदार्थ लेकर जा रहे डीसीएम चालक को तिलहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित हिमाचल प्रदेश के जनपद कांगड़ा का रहने वाला सुभाष सिंह है।

डीसीएम की तलाशी लेने पर उसमें लदी चावल की भूसी से भरे कट्टों के नीचे छुपा कर रखा गया दो कुंतल 71 किलो 400 ग्राम गांजा भी टीम ने बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस काे बताया कि यह गांजा बरेली के रहने वाले सनम मिश्रा और उसका है। वो यह गांजा उड़ीसा के रहने वाले राहुल से लेकर आ रहा था और यह गांजा उसे बरेली में सनम के यहां मौहल्ला दूबे रेस्टोरेन्ट पर पहुंचाना था। लेकिन उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top