
नाहन, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में पंचायती राज चुनावों में रोस्टर को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर चल रही है जिसका डी सी ने खंडन किया है और इस मामले में कड़ी कार्यवाई करने की चेतावनी दी है। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज यहां सोशल मीडिया पर पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हेतु विकासखण्ड शिलाई के आरक्षण रोस्टर की स्वीकृति के संबंध में वायरल हो रहे पत्र का खंडन करते हुए बताया कि उपायुक्त कार्यालय द्वारा इस प्रकार का कोई भी आरक्षण रोस्टर जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि वायरल हो रही फेक न्यूज की शिकायत की जा चुकी है जिस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
