

रामगढ़, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ-गिद्दी मुख्य मार्ग पर रुंगटा ग्रुप का झारखंड इस्पात प्लांट मौजूद है। इस प्लांट के पीछे से ही कोयले का अवैध कारोबार हो रहा था। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज को जैसे ही इस बात की सूचना मिली उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीसी के निर्देश पर खनन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को प्लांट के बगल में अवस्थित जंगल से निकलने वाले कोयले के मुहाने को बंद कर दिया। खनन विभाग, वन विभाग और सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सुरक्षा विभाग के पदाधिकारियों की ओर से संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई। अभियान के क्रम में अवैध उत्खनन स्थल को ओवर बर्डन से भराई का कार्य किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
