Jharkhand

पर्यटन और खेल विभाग के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले में पर्यटन विकास और जिला खेल विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान बैठक में जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने डीसी सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जिला खेल कार्यालय की पूर्व की बैठक में दिए निर्देश पर किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विभागीय स्तर से जिला और प्रखंड स्तर पर इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम निर्माण किए जाने की जानकारी सभी को दी, जिस पर डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों से समन्वय कर जल्द से जल्द भूमि रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

ट्रेकिंग साइट, इको टूरिज्म साइट चिन्हित करने का निर्देश

पर्यटन विकास की दिशा में जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और उन्हें जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेमरा सहित अलग-अलग स्थलों पर ट्रेकिंग साइट, इको टूरिज्म साइट चिन्हित करने को लेकर चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक में डीसी ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जिला और प्रखंड स्तरीय खेल स्टेडियम निर्मित करने, सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अखरा निर्माण करने को लेकर भी चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशिष अग्रवाल, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top