
कठुआ 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने मंगलवार को जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति का आकलन करने हेतु कृषि एवं संबद्ध विभागों की एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उपायुक्त ने समग्र कृषि विकास कार्यक्रम और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने पर केंद्रित अन्य प्रमुख पहलों के अंतर्गत गतिविधियों का विस्तृत मूल्यांकन किया। उन्होंने कृषक समुदाय के व्यापक कल्याण के लिए निर्धारित समय-सीमा के भीतर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बैंकों सहित सभी विभागों के बीच समन्वित और परिणामोन्मुखी प्रयासों पर जोर दिया। कृषि क्षेत्र के अंतर्गत उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, मशरूम विकास कार्यक्रम, पीएम फसल बीमा योजना और महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने की पहल सहित विभिन्न लाभार्थी-उन्मुख योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। मत्स्य पालन, पशुपालन, भेड़पालन, बागवानी और सहकारिता क्षेत्रों में प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों से सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए आउटरीच और जागरूकता गतिविधियों को तेज करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य योजना अधिकारी रंजीत ठाकुर, मुख्य कृषि अधिकारी जतिंदर कुमार, मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. जुगल किशोर, जिला भेड़पालन अधिकारी रमेश कुमार मन्हास, मत्स्य पालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक पवन शर्मा, मुख्य बागवानी अधिकारी अश्विनी कुमार, उप पंजीयक सहकारिता श्रुति शर्मा के अलावा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
