Jammu & Kashmir

डीसी कठुआ ने दिवाली की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की, सुरक्षा स्वच्छता एवं गुणवत्ता को सख्ती से लागू करने के दिए निर्देश

DC Kathua held a review meeting on Diwali preparations and directed to strictly enforce safety, cleanliness and quality.

कठुआ, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने मंगलवार को आगामी दिवाली त्योहार के सुचारू आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

उपायुक्त ने पीडीडी और पीएचई विभागों को त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग को जिले भर में पूरी तैयारी बनाए रखने के अलावा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिन्हित स्थानों पर दमकल गाड़ियाँ तैनात करने के निर्देश दिए। अपराधी और उपमंडल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि पटाखों की बिक्री केवल लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं द्वारा ही चिन्हित स्थानों पर और निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार की जाए। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और कीमतों पर कड़ी निगरानी रखने, उचित स्वच्छता सुनिश्चित करने और बाजार क्षेत्रों व अन्य व्यस्त इलाकों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। नगर निगम अधिकारियों को दिवाली से पहले और बाद में सफाई अभियान चलाने तथा बाजारों में भीड़भाड़ को रोकने के लिए सड़क किनारे विक्रेताओं को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए।

खाद्य सुरक्षा पर जोर देते हुए उपायुक्त ने दूध, मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए बाजार में जाँच अभियान तेज करने का आह्वान किया और दोषी व्यापारियों के ख़िलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। विधिक माप विज्ञान विभाग को माप-तोल उपकरणों की जाँच तेज करने को कहा गया, जबकि पुलिस और यातायात अधिकारियों को वाहनों की सुचारू आवाजाही और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रभावी जमीनी स्तर पर निगरानी के लिए, त्योहारों के मौसम में बाजार निरीक्षण, गुणवत्ता जाँच और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की निगरानी के लिए सहायक निदेशक एफसीएस एंड सीए कठुआ, तहसीलदार कठुआ, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और टीएसओ कठुआ की एक संयुक्त समिति गठित की गई है। एएसपी कठुआ राहुल चरक ने बैठक में बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए सभी महत्वपूर्ण स्थानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। बैठक में एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह, एसडीएम हीरानगर, संबंधित विभागों के कार्यकारी अभियंता, सीईओ नगर परिषद कठुआ, ईओ नगर समितियां लखनपुर और नगरी, सहायक निदेशक एफसीएस एंड सीए और अन्य जिला और क्षेत्रीय अधिकारी शामिल हुए। एडीसी बिलावर और बसोहली के साथ एसडीएम बनी ने वर्चुअल मोड के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top