Jammu & Kashmir

डीसी कठुआ ने बसोहली-बनी मार्ग पर जारी राहत कार्यों का किया निरीक्षण

DC Kathua inspected the ongoing relief work on Basohli-Bani road

कठुआ, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने बुधवार को बसोहली-बनी मार्ग पर महत्वपूर्ण टिकरी प्वाइंट का निरीक्षण किया जो हाल ही में हुई लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ था जिससे बनी उप-मंडल का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया था।

इस दौरान उपायुक्त ने सीमा सड़क संगठन द्वारा किए गए जीर्णोद्धार कार्यों का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया जिससे अब सड़क हल्के वाहनों के आवागमन के लिए उपयुक्त हो गई है। कार्यकारी एजेंसी ने बताया कि संपर्क बहाल करने के लिए भूस्खलन से प्रभावित कई हिस्सों को युद्धस्तर पर साफ किया गया है। उपायुक्त ने बीआरओ अधिकारियों को भारी वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क को जल्द से जल्द और मजबूत करने का निर्देश दिया। सुरक्षा उपायों पर जोर देते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सड़क पूरी तरह से सुदृढ़ होने तक रात के समय वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इससे पहले बसोहली के अतिरिक्त उपायुक्त ने उपायुक्त को प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और जीर्णोद्धार कार्यों से अवगत कराया।

डीसी ने एडीसी बसोहली को निर्देश दिया कि वे उन सभी प्रभावित परिवारों की उचित पहचान सुनिश्चित करें जिन्हें जान-माल का नुकसान हुआ है ताकि एसडीआरएफ मानदंडों के तहत समय पर राहत प्रदान की जा सके। निरीक्षण के दौरान एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा, एसई पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन पीएचई कठुआ, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बसोहली और एएलसी कठुआ उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top