Jammu & Kashmir

डीसी कठुआ ने मिशन युवा पहल के तहत महत्वाकांक्षी उद्यमियों को 55 स्वीकृति पत्र सौंपे

DC Kathua hands over 55 acceptance letters to aspiring entrepreneurs under Mission Yuva initiative

कठुआ, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने बुधवार को मिशन युवा पहल के तहत जिले के महत्वाकांक्षी उद्यमियों को 55 नए स्वीकृति पत्र सौंपे जिससे युवाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी।

यह समारोह हटली मोड़ के पास स्थित जेएंडके बैंक के क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित किया गया, जहाँ लाभार्थियों को संस्थागत सहयोग से अपने उद्यम शुरू करने के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने युवाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों के लिए ऋण लिंकेज की सुविधा प्रदान करने में जिला प्रशासन और जेएंडके बैंक के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मिशन युवा युवाओं की क्षमता को उत्पादक आजीविका की ओर मोड़ने और स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उपायुक्त ने लाभार्थियों से बातचीत भी की और उन्हें अपने उद्यमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समर्पण और नवाचार के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने में जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कठुआ के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त सुरिंदर मोहन शर्मा, प्रभाग प्रमुख क्षेत्रीय प्रमुख और डीजीएम के अलावा जेएंडके बैंक और जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top