
कठुआ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । डीसी कठुआ राजेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति कठुआ ने शुक्रवार को मिशन युवा पहल के तहत 290 नए मामलों को मंजूरी दी। इन स्वीकृतियों के साथ जिले में स्वीकृत मामलों की कुल संख्या 522 हो गई है।
योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कौशल विकास एवं व्यवसाय इकाई को लंबित मामलों के सत्यापन में तेजी लाने और मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए लाभार्थियों को समय पर सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। एडीडीसी कठुआ सुरिंदर मोहन, डीआईसी कठुआ के महाप्रबंधक मुश्ताक चैधरी, मुख्य कृषि अधिकारी जतिंदर कुमार, सहायक निदेशक रोजगार कठुआ पीयूषा खजूरिया, डीडीएम नाबार्ड, क्लस्टर प्रमुख जेएंडके बैंक, लीड बैंक मैनेजर और अन्य हितधारक उपस्थित थे। इन विभागों और एजेंसियों के सामूहिक प्रयासों से जिले में मिशन युवा की पहुँच और प्रभाव को मजबूत करने की उम्मीद है। गौरतलब हो कि मिशन युवा एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करके युवाओं में उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। नए मामलों की स्वीकृति से जिले के उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र और आर्थिक विकास को पर्याप्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
