Jharkhand

शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर डीसी ने दिया निर्देश

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा विभाग ने जिले में किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की।

बैठक में डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह लक्ष्य है कि रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत साक्षरता प्राप्त किया जाए। इसके लिए डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को बृहद रूप से सर्वे कर फ्लोचार्ट तैयार करने एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में डीसी ने मध्यान्‍ह भोजन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को मध्यान भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मध्यान्‍ह भोजन अंतर्गत कार्यरत रसोइयों का आयुष्मान कार्ड और पेंशन संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने शेष बचे रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनाने और उनके पेंशन शुरू करने को कहा।

विद्यालयों में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश

विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय की समीक्षा करते हुए डीसी ने जिन विद्यालयों में जलापूर्ति की उपलब्धता नहीं है, उन्हें चिन्हित कर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय बनाते हुए तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

वहीं डीसी ने बच्चों के बीच किताबें, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग उपलब्ध कराने के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्‍होंने शेष बचे बच्चों की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से ली। जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बैंक अकाउंट नहीं होने के कारण शेष बच्चों को सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस पर डीसी ने शिविर आयोजित करते हुए संबंधित विभागों के साथ समन्वय करने एवं सभी बच्चों का खाता बैंक में खुलवाने का निर्देश दिया। साथ ही डीसी ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बैक टू स्कूल अभियान, छात्रवृत्ति खेलो झारखंड, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय की भी समीक्षा की और निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top