
लोहरदगा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल बीएस काॅलेज स्थित स्टेडियम मैदान में बुधवार को किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने परेड का निरीक्षण किया। परेड में जिला आरक्षी बल, महिला पुलिस बटालियन, एनसीसी की तीनों विंग, स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियां और एमबी डीएवी के छात्र शामिल हुए। परेड के बाद स्कूली बच्चों ने ड्रिल और कराटे का प्रदर्शन किया। बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 7.45 बजे उपायुक्त आवास में उपायुक्त ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद नगर परिषद क्षेत्र लोहरदगा में अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर उपायुक्त और एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों की ओर से माल्यार्पण सुबह 8 बजे से 8.45 बजे तक किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
