HimachalPradesh

महिला कर्मचारियों के लिए में क्रेच एवं स्तनपान केंद्र स्थापित, डीसी ने किया शुभारंभ

मिनी सचिवालय में स्थापित स्तनपान और क्रेच सेंटर के उद्घाटन मौके पर उपायुक्त और अन्य।

धर्मशाला, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय परिसर धर्मशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थापित क्रेच एवं स्तनपान केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र का उद्देश्य कार्यालय परिसर में कार्यरत और कार्यालय में कार्य करवाने आने वाली महिलाओं को अपने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल, पोषण एवं स्तनपान की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना है। यह केंद्र प्रातः 9:30 बजे से सायं 5 बजे तक खुला रहेगा।

इस अवसर पर उपायुक्त ने विश्व स्तनपान सप्ताह (1 अगस्त से 7 अगस्त) के अंतर्गत आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और कहा कि स्तनपान शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि यह केंद्र विशेष रूप से उपायुक्त कार्यालय व मिनी सचिवालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र महिला और बच्चे तक पहुंचे। वर्तमान में जिला में मिशन तृप्ति और मिशन भरपूर जैसे कार्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top