

रामगढ़, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज शुक्रवार को गोला प्रखंड का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में आम जनों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय अंतर्गत विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने विभिन्न कारणों से ब्लॉक ऑफिस पहुंचे आम जनों की समस्याओं को भी सुना एवं उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला सुधा वर्मा, अंचल अधिकारी गोला समरेश कुमार भंडारी सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
