HimachalPradesh

कांगड़ा जिला में 200 ब्लैक स्पाॅट्स ले रहे लोगों की जान, डीसी ने दिए दुरुस्त करने के निर्देश

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त।

धर्मशाला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला में सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सभी ब्लैक स्पाॅट्स को सुरक्षा मापदंडों के साथ दुरूस्त करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत बुधवार को आयोजित रोड सेफ्टी की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि परिवहन विभाग के आनलाइन पोर्टल के मुताबिक कांगड़ा जिला में 200 के करीब ऐसे ब्लाक स्पाॅट है जिन स्थानों पर दो या दो से ज्यादा लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है। ऐसे सभी स्थानों की सूची तैयार करके संबंधित उपमंडलाधिकारियों को भेजी जा रही है ताकि उपमंडल स्तर पर लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई के साथ समन्वय स्थापित कर इन हादसों वाली जगहों पर दुरूस्त किया जा सके ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके साथ ही जहां पर संपर्क मार्ग एनएच या हाईवे के साथ मिलते हैं उस स्थान पर सेंसर लगाना भी सुनिश्चित किया जाए वहीं एनएच और हाईवे पर दुर्घटना संभावित जगहों पर बार मार्कींग करना भी जरूरी है इस के लिए हाईवे अथारिटी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि सुबह या शाम के समय जिन रूट्स पर ओवर लोडिंग हो रही है परिवहन विभाग उन रूट्स की समीक्षा करे तथा ओवर लोडिंग से निजात दिलाने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि किसी भी स्तर पर आम जनमानस को असुविधा नहीं हो।

उन्होंने कहा कि सड़क हादसों के दौरान वाहनों के आवश्यक कागजों इत्यादि भी उपयुक्त जांच की जाए ताकि दुर्घटनाओं के सही कारण का आकलन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जिला में सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रतिदिन जिला में होने वाली दुर्घटनाओं को और कम किया जा सके।

इससे पहले आरटीओ मनीष सोनी ने रोड सेफ्टी को लेकर कांगड़ा जिला अभी तक उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top