Jharkhand

नवजात को बेचने के मामले में डीसी ने की जांच समिति गठित

गुमला, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के रायडीह प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की बिक्री का संगीन मामला सामने आया है।

घटना की जानकारी मिलने के साथ ही उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने तत्काल मामले की संज्ञान करते हुए मामले पर जांच के आदेश दिया। डीसी ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर विषय है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अवैध गतिविधि पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मामले की सत्यता की जांच के लिए डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। वहीं समिति में सिविल सर्जन, गुमला और प्रखंड विकास पदाधिकारी, रायडीह को सदस्य बनाया गया है।

जांच समिति को दो दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने का निर्देश दिया गया है। समिति पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक, कर्मियों, अस्पताल प्रबंधन, नवजात के परिजनों और संभावित बाहरी व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top