Uttar Pradesh

दयाराम बृजेश जैन खोया भण्डार पर एफडीए का छापा, पांच क्विंटल खोया किया नष्ट

नष्ट किया गया बदबूदार खोया

– अनहाईजिन कंडीशन में रखा लगभग 01लाख कीमत का 05 क्विंटल बदबूदार खोया किया नष्ट

झांसी, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एफडीए आपके द्वार के क्रम में विभिन्न स्थानों पर फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाईल प्रयोगशाला द्वारा उपभोक्ताओं के खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। नगर व तहसील सहित विकासखंड में एफडीए टीम द्वारा लगातार जांच की जा रही है। बरुआसागर के बड़े खोया व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर आज पांच क्विंटल बदबूदार खोया नष्ट किया गया।

पवन कुमार आयुक्त खाद्य/ अभिहित अधिकारी ने जनपद में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर विशेष अभियान चलाकर आमजन मानस को सुरक्षित एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से आज खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन की टीम द्वारा दयाराम बृजेश जैन खोया भंडार बरुआसागर के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया, प्रतिष्ठान से तीन खोया नमूने, एक मिल्क केक का नमूना एवं एक रंगीन बूंदी के नमूने संग्रहित किए गए और बहुत ही अनहाइजीन कंडीशन में रखे गए लगभग 05 कुंटल बदबूदार खोया जिसका मूल्य लगभग 01 लाख रूपये को नष्ट कराया गया। साथ ही उक्त खोया प्रतिष्ठान खाद्य पंजीकरण पर संचालित हो रहा था जिसे तत्काल खाद्य लाइसेंस में परिवर्तित करने के लिए निर्देशित किया गया एवं साफ -सफाई के साथ ही मावा भंडारण के लिए निर्देशित किया गया अन्यथा की दशा में विधिक कार्रवाई करने के लिए सचेत किया गया। इसके पश्चात टीम द्वारा फल -सब्जी मंडी पहुंज नदी नंदनपुरा शिवपुरी रोड में फूड सेफ्टी मोबाइल वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें लगभग 50 खाद्य कार्यकर्ताओं को एवं लगभग 600 आमजन मानस को सुरक्षित खाद्य सामग्री के प्रति जागरूक किया गया एवं फल एवं सब्जी मंडी में कटे-फटे एवं गले हुए फल-सब्जियों को मौके पर नष्ट कराया गया। मौके पर सभी फल एवं सब्जी बेचने वालों को साफ-सुथरे फल-सब्जी बेचने हेतु जागरूक किया गया। सभी फूड वेंडर्स को फूड पंजीकरण कराने के लिए भी निर्देशित करते हुए बताया कि 25 जुलाई को फल-सब्जी मंडी पहुंज नदी, नंदनपुरा में एक कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी फूड वेंडर्स के खाद्य पंजीकरण मौके पर ही जारी किए जाएंगे, इसके लिए सभी वेंडर्स अपना आधार कार्ड के साथ अपने ठेले पर उपस्थित रहे। सहायक आयुक्त खाद्य ने जनपद के समस्त खाद्य कारोबारियों को जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों की किसी भी शिकायत / समस्या के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर-18001805533 पर तथा जनपद से सम्बन्धित सूचना के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य) – II के मोबाईल नंबर -9454468654 पर की जा सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top