Sports

शूटिंग लीग ऑफ इंडिया को लेकर डेविड कोस्टेलेकी ने जताई उत्सुकता, बोले- अब व्यक्तिगत नहीं, टीम का दौर है

चेक गणराज्य के अनुभवी ट्रैप शूटर डेविड कोस्टेलेकी

-50 साल की उम्र में भी कायम है जुनून, फिटनेस और दोस्ती को बताया अहम

नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और चेक गणराज्य के अनुभवी ट्रैप शूटर डेविड कोस्टेलेकी ने 50 साल की उम्र में शूटिंग लीग ऑफ इंडिया में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। 2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण और 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके कोस्टेलेकी ने इस अनोखी लीग के प्रति अपने उत्साह का कारण टीम भावना को बताया।

डेविड कोस्टेलेकी ने आज के खेल स्वरूप को लेकर कहा कि अब समय टीम खेल का है, न कि सिर्फ व्यक्तिगत प्रदर्शन का। उन्होंने कहा, मुझे टीम का हिस्सा बनकर साथ में जीतना अच्छा लगता है, क्योंकि पूरी जिंदगी मैं अकेले और अपने देश के लिए खेलता रहा। मुझे लगता है हमारी शूटिंग में टीम इवेंट्स की कमी है। इसीलिए मैं इस लीग के लिए बेहद उत्साहित हूं।

36 वर्षों से शूटिंग कर रहे कोस्टेलेकी ने यह भी बताया कि बढ़ती उम्र में फिटनेस बनाए रखना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा, अब मैं युवा नहीं हूं, इसलिए पहले से ज़्यादा ध्यान देना पड़ता है। मैं नियमित व्यायाम करता हूं, टेनिस और पैडल जैसे खेल खेलता हूं, और अपने खानपान पर नियंत्रण रखता हूं। उन्होंने 55 वर्षीय जियोवानी पेलिएलो का उदाहरण देते हुए कहा कि उम्र बाधा नहीं, प्रेरणा बन सकती है।

शूटिंग लीग ऑफ इंडिया में दुनिया भर के शानदार शूटर्स के साथ खेलने के अनुभव को लेकर उन्होंने कहा, यह लीग पूरी शूटिंग कम्युनिटी को एकजुट करेगी। जिन लोगों को आप सालों से केवल दूर से जानते हैं, उन्हें अब टीम में करीब से जानने का मौका मिलेगा। यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, दोस्ती और अनुभव साझा करने का भी मंच होगा।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top