
रामगढ़, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यस्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में रामगढ़ जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल एनटीएस बरकाकाना के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र अभिषेक जॉर्ज, प्रणव भारती, प्रसिद्धि झा और रिद्धिमा ने समूह नाटक ग्रुप ड्रामा श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया।विद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत अनुशासन और रचनात्मकता के बल पर यह सफलता अर्जित की है। यह उपलब्धि डीएवी बरकाकाना की उत्कृष्ट शिक्षण परंपरा का प्रमाण है। इसके लिए वे टीम के सदस्यों को बधाई देते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
