
रांची, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में शुक्रवार को मनाया गया।
विद्यालय प्रांगण तिरंगे के रंगों और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड ज़ोन जी बिपिन राय ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे वीर सपूतों के अदम्य साहस, बलिदान और देशप्रेम का अमर प्रतीक है। हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर ईमानदारी, मेहनत और अनुशासन को जीवन का आधार बनाना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम,सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। साथ ही, विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की ओर से एकत्रित किए गए अच्छे और उपयोगी कपड़ों को विद्यालय की टीम ने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के ज़रूरतमंदों में वितरित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूजा कुमारी ने किया। अंत में विद्यार्थियों,अभिभावकों और शिक्षकों के बीच मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
