
रांची, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) ।यूनिवर्सिटी आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम ) कोलकाता और जयपुर की ओर से फिरायलाल बैंक्वेट हॉल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में रांची के 22 विद्यालयों ने भाग लिया। इसमें डीएवी हेहल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को पैथागोरस स्टार प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार के साथ ओवरॉल ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।
प्रतियोगिताओं में विद्यालय की शिक्षिका सरस्वती राय और अरिंदम चटर्जी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इन बच्चों की सफलता पर प्राचार्य विपिन राय ने सभी को बधाई दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया और उनके लिए उत्तम भविष्य की कामना की।
वहीं प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने जोरदार करतल ध्वनि से सभी विजेता प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak