
मंडी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, मंडी क्लस्टर-3 के होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय की टीम ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, जो कि शिमला में 27, 28 और 29 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी, में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 46 पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों ने अपने दमखम, अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए 19 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य पदक हासिल किए।
स्वर्ण पदक विजेताओं में रिजवाल, अर्नव, रियांश चौहान, भाव्यांश, समीर, अनाइशा सेन, निकुंज ठाकुर, प्रतीक, सिमरन, दर्शिता, आराध्या पंडित, समृति ठाकुर, दन्या अरोड़ा, वासुदेव, शौर्य प्रताप सिंह, मोक्ष, रोहित, इप्शिता शर्मा और मान्या सैनी शामिल रहे। रजत पदक विजेताओं में हिरण्य, देवेन, अंशुल ठाकुर, युगांशिका, दिव्या राणा, आरव ठाकुर, आयुष्मान, साव्या वर्मा, राशिक नाइक, साहिल, वत्सल, एरा बेहल, युविका भारद्वाज, राघव ठाकुर, दक्ष गोयल और नितिन ठाकुर शामिल हैं।
कांस्य पदक विजेताओं में आरव सेन, तिक्षण लुसाई, अनाया, आरना ठाकुर, अन्विशा शर्मा, सान्वी, आरिद्य प्रताप सिंह, देवेश भोज, अयान महाजन, सर्विका और आदर्श मदोतरा शामिल रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि आगे होने वाले डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में भी हमारी टीम से उच्चतम स्तर का प्रदर्शन देखने की पूरी उम्मीद है, और वे खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्साहित हैं। विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ ने भी इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
