Uttar Pradesh

दत्तात्रेय होसबाले लखनऊ में संघ की “विचार यात्रा के 100 वर्ष” विशेषांक का करेंगे लोकार्पण

सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले

लखनऊ,28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 1 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाेमती नगर स्थित भागीदारी भवन प्रेक्षागृह में राष्ट्रधर्म पत्रिका द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के “विचार यात्रा के 100 वर्ष” विशेषांक का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल के उपाध्यक्ष अंजलि जयपुरिया करेंगी। यह जानकारी राष्ट्रधर्म के प्रबंध संपादक डा. पवन पुत्र बादल ने रविवार काे दी।

उन्हाेंने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में थारू समाज की महिलाओं में उद्यमी भाव विकसित करने वाली आरती राणा उपस्थित रहेंगी।डा. पवन पुत्र बादल ने बताया कि विशेषांक में संघ के 100 वर्ष के विभिन्न पड़ावों के बारे में आलेख प्रकाशित किये गये हैं। —————-

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top