Madhya Pradesh

दतियाः केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना

दतियाः केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण

दतिया, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने शनिवार को मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित प्रसिद्ध माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान जिला पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

अपर कलेक्टर ने रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

इधर, शनिवार नवरात्रि के छठवें दिन अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे रतनगढ़ माता मंदिर पहुँचे और वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर एवं मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, पेयजल, प्रकाश एवं स्वच्छता जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

कवचे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के इन दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं, इसलिए सभी विभागों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top