Madhya Pradesh

दतियाः रतनगढ़ माता मंदिर पर दौज मेला प्रारंभ, श्रृद्धालुओं को सुगमता से हो रहे दर्शन

रतनगढ़ माता मंदिर पर दौज मेला

– कलेक्टर-एसपी पहुंचे रतनगढ़ माता मंदिर, प्रत्येक सेक्टर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया

दतिया, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रतनगढ़ माता मंदिर पर प्रतिवर्ष दीपावली की भाई दौज पर लगने वाला वार्षिक लख्खी मेला मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। मेले में श्रृद्धालुओं का दर्शन लाभ लेने हेतु पहुंचना शुरू हो गया है। मेले में श्रृद्धालुओं के दर्शन हेतु उत्तम व्यवस्था की गई है, जिससे दर्शनार्थियों को सगुमता के साथ दर्शन प्राप्त हो रहे है।

सम्पूर्ण मेले को 40 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर वाईज अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंच गए है। सम्पूर्ण मेले की 100 सीसी टीव्ही कैमरों से निगरानी की जा रही है। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने मंगलवार रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर वार्षिक लख्खी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक सेक्टर में पहुंचकर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों से संवाद कर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मुस्तैदी के साथ सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करने की बात कही।

कलेक्टर वानखड़े ने बताया कि मेले के दौरान श्रृद्धालुओं के आने एवं जाने के अलग-अलग रास्ते बने इन रास्तों पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी तैनात है, जिससे जाम की स्थिति न बने। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लाईट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मंदिर आने-जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। इस दौरान जगह-जगह मेडीकल कैंप की स्थापित किए गए है। ग्वालियर-डबरा से आने वाले वाले वाहनों के लिए बेहट और देवगढ़ पर पार्किग स्थल बनाये बगए हैं।

इसी प्रकार दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर, पण्ड़ोखर, भगुआपुरा से आने वाले वाहनों के लिए दूल्हादेव और देवगढ़ पर बड़े पार्किग स्थल बनाये गए है। पार्किग स्थलों से पर्याप्त मात्रा में पानी के टेंकरों से पीने के पानी व्यवस्था की गई है और सम्पूर्ण पार्किग स्थल पर लाईट के माध्यम से पर्याप्त रोशनी रखी गई है। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने श्रृद्धालुओं से प्रशासन का सहयोग करते हुए नियमों का पालन कर दर्शन करने की अपील की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top