Madhya Pradesh

दतियाः कलेक्टर ने साइकिल से नगर भ्रमण कर लिया सफाई एवं यातायात व्यवस्था का जायजा

दतियाः कलेक्टर ने साइकिल से नगर भ्रमण कर लिया सफाई एवं यातायात व्यवस्था का जायजा

दतिया, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया में कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा बुधवार को कलेक्टर बंगला से राजगढ़ चौराहा, मुड़ियन का कुआं, टाउन हॉल, पटवा तिराहा, तलैया मोहल्ला, सब्जी मंडी, नजियाई, किला चौक, आनंद टॉकीज, भाण्ड़ेरी फाटक, रिंग रोड, भदौरिया की खिड़की से होते हुए कलेक्टर बंगला तक साइकिल पर सवार होकर नगर का भ्रमण किया गया।

कलेक्टर वानखडे द्वारा नगर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने एवं शहर की एक एक गली की वास्तविक स्थिति से रूबरू होने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया एवं आमजन से सीधे संवाद भी किया। साइकिल से भ्रमण के माध्यम से कलेक्टर द्वारा लोगों को पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। साथ ही नगर की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने सड़क पर खड़े रहकर फल एवं सब्जी बेचने पर विक्रेताओं को समझाएं दी गई। साथ ही विक्रेताओं को सब्जी मंडी के अंदर स्थापित किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर वानखड़े द्वारा लोगों को सड़क पर कचरा ना फेंकने एवं कचरा गाड़ी में ही कचरा डालने कि समझाएं दी गई। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सड़क पर कचरा फेंकने वालों को चिन्हित कर चेतावनी उपरांत जुर्माना अधिरोपित करने हेतु निर्देशित किया। इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने सराहनीय कदम बताया और कहा कि इससे प्रशासन और जनता के बीच की दूरी कम होगी।भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top