CRIME

प्रयागराज में रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ्तार

गिरफ्तार रिश्वत लेने वाले उपनिरीक्षक की फोटो

प्रयागराज, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । करछना थाने में तैनात उपनिरीक्षक को घूस लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथ प्रयागराज मंडल एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उपनिरीक्षक के खिलाफ औद्योगिक थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।

एन्टीक्रप्शन की ट्रैप प्रभारी निरीक्षक वर्षा श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी अभिनव सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सुरेश यादव प्रयागराज के करछना थाने में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है। इस संबंध में करछना के देवरी गांव निवासी रवि सिंह ने शिकायत किया था कि एक मुकदमा की विवेचना के दौरान नाम निकलने के लिए पच्चीस हजार रूपए का रिश्वत की मांग किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top