CRIME

गोलगप्पे के दस रुपये मांगने पर दरोगा व सिपाही ने दुकानदार को पीटा

गोलगप्पे के दस रुपये मांगने पर दरोगा व सिपाही ने दुकानदार को पीटा

हमीरपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोलगप्पे के दस रुपये मांगने पर नाराज दरोगा ने अपने साथी सिपाही के साथ मिलकर दुकानदार को बेहरमी से मारा-पीटा। पीड़ित दुकानदार ग्रामीणों के साथ सीओ कार्यालय पहुंचा। जहां तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

राठ कोतवाली के औंता गांव निवासी शिवा पुत्र ब्रजकिशोर ने बताया कि वह अपने गांव में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह अपने गांव में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाए हुए था। तभी उसी दौरान कोतवाली में तैनात एक दरोगा और एक सिपाही उसकी रेहड़ी पर आए। दोनों लोगों ने पांच-पांच रुपये के गोलगप्पे खाए। जब अपने गोलगप्पे के दस रुपये मांगे तो आक्रोशित दरोगा और सिपाही गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से उसके चेहरे में सूजन है और उसका कान भी दर्द कर रहा है। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि वह स्वयं ही जांच कर रहे हैं। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top