Bihar

दरभंगा पुलिस की रातभर सक्रियता, संदिग्ध स्थलों पर रखी गई विशेष निगरानी

दरभंगा: जांच करते पुलिस प्रशासन।

दरभंगा,6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दरभंगा पुलिस रविवार की रात्रि पूरी तरह सक्रिय रही। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने गश्ती अभियान चलाते हुए संदिग्ध स्थलों पर विशेष निगरानी रखी।

इस दौरान थानाध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस बल ने बाजार क्षेत्रों, मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों और संभावित अपराध स्थलों का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों ने देर रात तक भ्रमणशील रहकर न केवल असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी, बल्कि आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी जगाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात्रि गश्ती के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा आवागमन पर सतर्क निगरानी रखी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अपराधियों पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

जिला पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित बनी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top