दरभंगा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दरभंगा जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेजा। इस दौरान विदेशी शराब की बड़ी खेप, 198.75 लीटर और देशी शराब के 10 लीटर जब्त किए गए।
पुलिस ने 16 जमानती और 2 अजरामती वारंट के तहत कार्रवाई की, साथ ही 43 व्यक्तियों का चरित्र सत्यापन और 26 व्यक्तियों का पासपोर्ट सत्यापन भी किया। वाहनों की जांच एवं सामान के रूप में 85,500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
अन्य गतिविधियों में, किसी भी वाहन की जब्ती या देशी आग्नेयास्त्र बरामदगी नहीं हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
