Bihar

दरभ विधायक मिसरी लाल यादव ने सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर पर साधा निशाना

दरभंगा: अलीनगर बीजेपी विधायक मिसरी लाल यादव।

दरभंगा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा के वर्तमान भाजपा वि धायक मिसरी लाल यादव ने अपने ही पार्टी सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि दरभंगा के सांसद राजग को अंदर से कमजोर कर रहे हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि वे दरभंगा में राजग की जीत नहीं चाहते।

मिसरी लाल यादव ने आरोप लगाया कि सांसद ठाकुर द्वारा संगठन के अंदर गुटबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “अलीनगर में दर्जनों कार्यकर्ताओं को अपने साथ रखकर उन्हें उम्मीदवार बनने का झांसा दिया जा रहा है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। यही कारण है कि अलीनगर में बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है।”

विधायक यादव ने यह भी कहा कि केवल अलीनगर ही नहीं, बल्कि दरभंगा के अन्य सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में भी यही स्थिति है। “सांसद गोपाल जी ठाकुर की कार्यशैली के कारण बीजेपी अंदरुनी तौर पर कमजोर हुई है,” उन्होंने कहा।

अपनी आगामी चुनावी योजना पर बोलते हुए मिसरी लाल यादव ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव अवश्य लड़ेंगे। “यदि एनडीए मुझे टिकट देती है तो उसी के बैनर तले चुनाव लडूंगा, अन्यथा निर्दलीय या किसी अन्य दल से चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार नहीं करता,” उन्होंने कहा।

पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद का उदाहरण देते हुए मिसरी लाल यादव ने कहा कि “उनके समय में पार्टी के भीतर इतनी गुटबाजी नहीं थी। जब से डॉ. गोपाल जी ठाकुर सांसद बने हैं, बीजेपी के अंदर गुटबाजी बढ़ती ही गई है।”

इस बयान ने दरभंगा की राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर उस वक्त जब विधानसभा चुनाव की तैयारी की सरगर्मी तेज हो रही है। अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस आंतरिक कलह को कैसे

संभालती है।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top