Uttar Pradesh

डीएपी के उर्वरकों केंद्रों पर हाहाकार

डीएपी के उर्वरकों केंद्रों पर हाहाकार

हाथरस, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आलू की बुवाई के मौसम में डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान हैं। राया मार्ग स्थित कृभक केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है।

सादाबाद आलू उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। आलू की बुवाई का समय शुरू हो चुका है। किसानों को डीएपी खाद की तत्काल जरूरत है। प्रदेश सरकार का दावा है कि सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्राu में डीएपी उपलब्ध है। लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। इफको और कृभको केंद्रों पर सुबह 4 बजे से ही किसानों की कतार लगना शुरू हो जाती है। महिलाएं भी घरेलू काम छोड़कर लाइन में खड़ी हो रही हैं। खेतों में बुवाई के बाद डीएपी की जरूरत है, लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। किसान ने बताया कि वह कई दिनों से सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। डीएपी न मिलने पर मजबूरी में कृभको केंद्र आना पड़ा। एक अन्य किसान के अनुसार समितियों में मिल रही डीएपी की मात्रा उनकी खेती की जरूरत के हिसाब से बहुत कम है।

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top