West Bengal

डानकुनी के तृणमूल पार्षद का मतदाता सूची में दो स्थानों पर नाम, शुभेंदु ने साधा निशाना

मतदाता सूची में दो जगहों पर तृणमूल नेता का नाम

हुगली, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मतदाता सूची में डानकुनी नगर पालिका के पार्षद का नाम दो स्थानों पर है। सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर डानकुनी के तृणमूल नेता कबिरुल आलम का नाम, फोटो समेत शेयर कर लिखा, पश्चिम बंगाल में वोटर सूची में फर्जी वोटर, मृत मतदाता, बांग्लादेशी वोटर और रोहिंग्या वोटर की भरमार है। शुभेंदु ने कहा कि एसआईआर शुरू होने पर बंगाल की वोटर सूची से एक करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे।

दरअसल कबिरुल आलम डानकुनी नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद हैं और डानकुनी शहर के तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। उनके दो बूथों में नाम दर्ज है। एक 20 नंबर वार्ड में और एक 19 नंबर वार्ड में। बूथ नंबर क्रमशः 291 और 297 हैं।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल पार्षद कबिरुल आलम ने कहा कि उनका पैतृक घर डानकुनी के 20 नंबर वार्ड में है। 19 नंबर वार्ड में भी उनका एक अन्य घर है। वे डानकुनी स्टेशन के सामने स्थित एक आवास में रहते हैं, जो 15 नंबर वार्ड में है।

कबिरुल आलम की पत्नी जाहीदुन्नेसा 2015-22 तक 19 नंबर वार्ड की पार्षद रहीं। 2022 में कबिरुल आलम 19 नंबर वार्ड से जीतकर तृणमूल के पार्षद बने।

उन्होंने कहा, 194 चंडीतला विधानसभा क्षेत्र में डानकुनी के 20 नंबर वार्ड में मेरे पिता और दादा अभी रहते हैं। वहां का इलेक्ट्रिक मीटर मेरे नाम पर है। बाद में 19 नंबर वार्ड के मृगालाय में मैंने जमीन खरीदी और मैं वहीं का वर्तमान पार्षद हूँ। मैं डानकुनी शहर के तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी हूं।

उन्होंने कहा, मैं मृत नहीं हूँ, न बांग्लादेशी हूं, न रोहिंग्या। मैं पूरी तरह भारतीय और बंगाली हूं। हालांकि उन्होंने कहा, आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक होता है, इसलिए जब 19 नंबर वार्ड में नाम दर्ज किया गया तो 20 नंबर वार्ड से नाम हटना चाहिए था। पता नहीं क्यों नहीं हटाया गया। लेकिन इस बार मैं नाम हटाने के लिए आवेदन करूँगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top