HimachalPradesh

पांवटा साहिब के भूपपुर गांव में दिखा खतरनाक सांप, पकड़कर जंगल में छोड़ा

पांवटा साहिब के भूपपुर गांव में दिखा खतरनाक सांप, स्नेक कैचर  भूपेंद्र सिंह ने बहादुरी से किया रेस्क्यू

नाहन, 26 जून (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब के साथ लगते भूपपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक खतरनाक सांप दिखाई दिया। स्थानीय लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

मौके पर पहुंचे पांवटा साहिब के मशहूर स्नेक कैचर ने साहस दिखाते हुए पूरी सावधानी के साथ सांप का रेस्क्यू किया।

उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़ा और उसे जंगल में खुले स्थान पर छोड़ दिया ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके।

ग्रामीणों ने भूपेंदर सिंह स्नेक कैचर ने त्वरित कार्रवाई की खूब सराहना की। बताया गया कि यह सांप जहरीला था और समय पर रेस्क्यू न होता तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे स्नेक कैचर को प्रोत्साहित किया जाए और गांवों में भी सर्प सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top