
औरैया, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । बरसात के मौसम में जहां चारों तरफ पानी और घास फैली हुई है, वहीं वन्यजीवों का रिहायशी इलाकों की ओर रुख भी चिंता का विषय बनता जा रहा है। इसी कड़ी मेंउत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के सरोज वृद्धाश्रम, महेरा फाटक में उस समय हड़कंप मच गया जब बुजुर्गों के कमरे में चारपाई के नीचे एक खतरनाक करैत सांप दिखाई दिया।
मंगलवार की सुबह-सुबह जब एक बुजुर्ग की नजर सांप पर पड़ी तो वे घबरा गए और अन्य बुजुर्गों को सतर्क किया। सांप ताली की आवाज़ से डरकर एक डिब्बे के पीछे छिप गया। आश्रम प्रबंधन ने तुरंत सर्पमित्र एवं वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. आशीष त्रिपाठी को सूचना दी। डॉ. आशीष मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक उस विषैले करैत सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग के निर्देशानुसार जंगल में छोड़ दिया।
करीब 20-30 बुजुर्गों की जान उस समय खतरे में थी। डॉ. आशीष ने बताया कि करैत को साइलेंट किलर कहा जाता है और इसका ज़हर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो समय पर इलाज न होने पर जानलेवा साबित हो सकता है।
सांप के रेस्क्यू के बाद बुजुर्गों व आश्रम स्टाफ ने राहत की सांस ली। आश्रम प्रबंधन ने पूरे परिसर में कीटनाशक दवा के छिड़काव की व्यवस्था भी कर दी है। आश्रम संचालक रविशंकर पांडेय व आशा दीक्षित ने डॉ. आशीष का आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
