Jammu & Kashmir

निक्की तवी और बजालता में नालों पर अतिक्रमण से बाढ़ का खतरा

निक्की तवी और बजालता में नालों पर अतिक्रमण से बाढ़ का खतरा

जम्मू, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू पूर्व के विधायक युद्धवीर सेठी ने मंगलवार को विधानसभा में निक्की तवी और बजालता इलाकों में नालों पर हो रहे लगातार अतिक्रमण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन जलमार्गों पर अवैध निर्माण जारी रहा, तो क्षेत्र में फिर से भीषण बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। सेठी ने कहा कि पिछले वर्ष आई बाढ़ ने इन क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें लगभग 70 घर बह गए थे। उन्होंने बताया कि इन घरों का निर्माण नालों की भूमि पर अवैध रूप से किया गया था। तबाही के बावजूद, उन्हीं लोगों ने अब फिर से नालों के भीतर घर बनाना शुरू कर दिया है।

विधायक ने प्रशासन से आग्रह किया कि वह तत्काल निवारक कदम उठाए और किसी भी अतिक्रमणकारी को नालों के अंदर निर्माण की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा अगर यही स्थिति बनी रही, तो अगली बाढ़ में फिर से जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। सेठी ने सरकार से निगरानी और प्रवर्तन तंत्र को सुदृढ़ करने, अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करने और अतिक्रमण रोकने के लिए ठोस नीति अपनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि “अभी उठाए गए निवारक कदम भविष्य में जम्मू पूर्व के लोगों को विनाशकारी आपदाओं से बचा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top