हिसार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में लाहौरिया स्कूल के प्रांगण में डांडिया उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या कृष्णा सोढ़ी, डायरेक्टर विनयकु मार मल्होत्रा तथा सभी ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को बढ़ावा देना था। छात्रों ने रंग बिरंगे परिधानों में गुजराती संगीत की धुन पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य कृष्णा सोढ़ी ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्य ही हमारे लोक नृत्यों की पहचान हैं। हमें गर्व है कि हम अपने छात्रों को ऐसी गतिविधियों के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को सीखने और जीवंत रखने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।कार्यक्रम का आयोजन प्राइमरी ब्लॉक की मुख्य अध्यापिका नीलम की अध्यक्षता में करवाया गया। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / सुमन भारद्वाज
